बीकानेर, 29 जनवरी। नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को ’काउन्सेलर कौंसिल ऑफ इंडिया’ ((सीसीआई) के राजस्थान चैप्टर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सीसीआई के सचिव दिवाकर सिंह सिकरवार ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि डॉ. श्रीमाली सीसीआई के राजस्थान चैप्टर प्रभारी का कार्य करते हुए सीसीआई के नये सदस्यों बनाने, सीसीआई के नियमित कार्यो के साथ काउंसलर प्रशिक्षण का कार्य करेंगें। सीसीआई भारत वर्ष में कार्यरत कॅरिअर काउंसलरों का भारतीय संगठन है जो काउंसलरों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण में दक्षता प्रदान कर विभिन्न संस्थानों में कॅरिअर काउंसलर पद पर नियुक्ति में सहायता प्रदान करता है।