बीकानेर, 02 जनवरी। शिक्षा मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने रविवार को दाऊजी मंदिर मार्ग पर स्थित टूडे राजस्थान न्यूज पोर्टल के कार्यालय में पहुंचकर गतिविधियों की जानकारी ली तथा पोर्टल के संचालक सुप्रसिद्ध प्रेस फोटोग्राफर अजीज भुट्टा की उम्दा, लक्ष्यपूर्ण फोटोग्राफी और पोर्टल द्वारा त्वरित जारी समाचारों की तारीफ की। इस अवसर पर डाॅ. कल्ला का स्वागत किया गया और
साथ ही नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद का पोर्टल परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
डाॅ.कल्ला ने कहा कि टूडे राजस्थान के संचालक प्रेस फोटोग्राफर अजीज व अजीम हुसैन भुट्टा ने अपने फोटोग्राफी कौशल से ’’बवंडर’’ जैसी फोटोग्राफी कर देश दुनियां में बीकानेर का नाम रोशन किया। सकारात्मक सोच व अनुभवी विशेषज्ञ पत्रकारों की टीम के इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के विकास कार्यों व जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। जन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनके निराकरण में सहभागी बनेंगे। क्षण प्रतिक्षण की तथ्य परक रिपोर्ट जन तक पहुंचाएं तथा आम जन को शिक्षा, चिरंजीव स्वास्थ्य योजना आदि से जोड़ें। समय पर आम जन घटनाओं से वाकिफ हो सके।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि समूचे हिन्दुस्तान में अल्प संख्यकों के मोहल्लों में बीकानेर का चूनगरों का मोहल्ला शत प्रतिशत साक्षरता के लिए ख्याति प्राप्त है। अल्प संख्यक वर्ग ही नहीं समूचे बीकानेरवासी शिक्षा की अनूठी अलख के लिए सुप्रसिद्ध मोहल्ले से प्रेरणा लेकर बीकानेर ही नहीं राजस्थान को सत प्रतिशत साक्षर और शिक्षित बनाने में आमजन सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी स्कूलों में विकास समितियों का गठन किया जाएगा तथा 25 साल का विकास का प्लान बनाकर कम्प्यूटर, विज्ञान लैब सहित सभी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में चहूंमुखी विकास हो रहा है। इसमें गंगा शहर पुराने ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास की भूमि पर अस्पताल, डिस्पेंसरी नं.6, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर करोड़ों का कार्य करवाकर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर.टी.ई. के तहत वंचित गरीब छात्रों को एक और मौका देकर उन्हें निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया। इस अवसर पर पार्षद रमजान कच्छावा, महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय के कुल सचिव विट्ठल बिस्सा, पी.बी.एम. के प्रशासनिक अधिकारी मंजूर अली, सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी, सेवा निवृत बैंक अधिकारी मोहम्मद इकबाल, इस्लामूदीन,मोहम्मद अली जाकिर हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद नुमान जीशान समेजा, आशिक हुसैन, आदिल हुसैन तहसीन खान जमान हुसैन, मोहम्मद बुरहान, अरमान आदि ने डाॅ.कल्ला, हाजी मकसूद अहमद का अभिनंदन किया।