बीकानेर 16 जनवरी । तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम बीकानेर द्वारा महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनि श्री शांतिकुमार जी, मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी, तपस्वी मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी व मुनि श्री पदम कुमार जी के मंगलाचरण से अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं व वरिष्ट नागरिकों के लिए कोविड बूस्टर डोस ड्राइव का तेरापंथ भवन गंगाशहर में आयोजन किया गया।
शिविर को सफलतम बनाने में टीपीएफ़ परिवार को विभिन्न संस्थाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला जिसकी वजह से शिविर में लगभग 300 नागरिकों ने टीका लगवाया जिसमें कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दोनो उपलब्ध थी तथा बहुत से नागरिकों ने प्रथम व दूसरा टीका भी लगवाया व कोविड सम्भंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करी व जाँच करवायी।
शिविर में जैन महासभा अध्यक्ष श्री लूणकरण जी छाजेड़, तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री अमरचंद जी सोनी, पूर्व महापौर व जीतो चेयरमेन श्री नारायण जी चोपड़ा, ज़िला महामंत्री श्री मोहन जी सुराना, ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्षा व पार्षद श्रीमती सुमन जी छाजेड़, महामंत्री श्रीमती सरिता जी नाहटा, पार्षद प्रतिनिधि श्री मानमल जी सोनी, मण्डल अध्यक्ष श्री जेठमल जी नाहटा, तेयुप पूर्व अध्यक्ष श्री जतन जी संचेती, तेयुप मंत्री श्री देवेंद्र जी डागा व समस्त टीम, अणुव्रत विश्वभारती प्रचार प्रसार मंत्री श्री धर्मेन्द्र जी डाकालिया, श्री भैरूँदान जी सेठिया, किशोर मंडल संयोजक श्री कुलदीप जी छाजेड़ व समस्त टीम ने शिविर को सुचारु व व्यवस्थित रूप से चलाने में सभी टीपीएफ़ कार्यकर्ताओं का पूरा-पूरा योगदान किया।
शिविर में डॉ श्री जेठमल मरोठी, डॉ श्री जतनलाल बाफ़ना, श्री राजेंद्र भंसाली, श्री प्रमोद चोरड़िया, श्री राकेश चोरड़िया, श्री अंकुश चोपड़ा, श्री जसवंत बेद, श्री शीतल बोथरा, श्री मोहित संचेती, श्री प्राशु दफ़्तरी, श्री जितेन्द्र चोपड़ा, श्रीमती विद्या चोरड़िया, श्री कोणिक सेठिया व सभी टीपीएफ़ सदस्यों ने अपना दायित्व निर्वहन बखूबी किया व सम्पूर्ण मेडिकल टीम को विशेष धन्यवाद दिया।