मेडिकल स्टोर संचालक दवा देवे इलाज नहीं : सीएमएचओ
जयपुर रोड पर मेडिकल स्टोर में लग रही थी ड्रिप
बीकानेर, 4 जनवरी। जिले के सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा तब हतप्रभ रह गए जब औचक निरीक्षण के दौरान जयपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर मरीज को ड्रिप लगती मिली। यहां मेडिकल स्टोर संचालक ही डॉक्टर बन बैठे थे। डॉ मीणा ने तुरंत मरीज को अस्पताल भेज कर स्टोर संचालक को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने सहायक ड्रग कंट्रोलर को दुकान पर कार्यवाही के लिए भी कहा। डॉ मीणा ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से कोविड काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अपील जारी की है कि वह मरीज को डॉक्टर की पर्ची अनुसार उच्च गुणवत्ता की दवाई उपलब्ध करवाएं नाकि उनका इलाज ही करना शुरू कर दें। कोविड-19 की तीसरी आशंकित लहर के चलते ऐसी लापरवाही आमजन व स्वयं स्टोर संचालक के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।