बीकानेर 13 जनवरी । बीकानेर में ऊंचाई पर बने प्रसिद्ध श्री नागणेची जी मंदिर की लिफ्ट पिछले नवरात्री से खराब थी।जिससे प्रतिदिन मंदिर आने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग लोग माता के दर्शन करने में असमर्थ थे। वे बाहर से ही माता की ध्वजा के दर्शन करके लौटने को विवश थे।इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोशिएसन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने कई बार देवस्थान विभाग को मंदिर की लिफ्ट लगवाने के लिए पत्र लिखे लेकिन देवस्थान विभाग और लिफ्ट लगवाने वाली कंपनी के अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी तो जिला प्रशासन व मानव अधिकार आयोग में परिवाद दिया गया।जिसमे देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने अधिकृत कंपनी को लिफ्ट सुचारू करने के लिए पत्र लिखा और आज कंपनी के कार्मिकों द्वारा देवस्थान की देख -रेख में श्री नागणेची जी मंदिर की लिफ्ट को भक्तो के आवागमन हेतु शुरू कर दिया। अब दिव्यांग जन,बुजुर्ग लोग लिफ्ट के चलने के बाद आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे।