बीकानेर ,14 जनवरी । पी बी एम केम्पस मैं भोजनालय के पास दीवारों पर रंग रोगन किया जा रहा है अच्छी बात है मगर तिरंगे के प्रतीकात्मक रंग को सड़क से सटकर दीवारों पर कलर करना गलत है । लोग दीवारों पर पेशाब करते हैं इसका विरोध होना चाहिए कम से कम 6 से 8 फ़ीट की ऊंचाई के बाद ही इस तरह के कलर का प्रयोग होना चाहिए। मैं पी, बी, एम, प्रसाशन से आग्रह करता हूँ कि दो दिन मैं इन दीवारों से इस तिरंगे के प्रतीतकात्मक कलर को हटाया जाए अन्यथा हमको यानी टीम सावधान इण्डिया077 को सीधी कार्यवाही करने को मजबूर होना पड़ेगा।
संस्था के दिनेश सिंह दिनेश भदौरिया ने बताया कि अभी दोपहर बाद लगभग 4:00 बजे मैंने पी, बी, एम, अदीक्षाक परमेन्द्र सिरोही को मोबाईल पर चेतावनी दी है कि आज ही इस काम को रोके ये चाहे प्रतीकात्मक हो मगर ये तिरंगे का अपमान है लोग दीवारों पर थूकते है, मूत्र आदि त्याग करते हैं जल्द ही वापस दीवारों को अन्य कलर से पोता जावे अन्यथा मजबूरन टीम सावधान इण्डिया077 को अपनी और से कारवाही करनी होगी