बीकानेर,02 जनवरी। पूर्व मंत्री स्व. श्री भीमसेन चौधरी के 98 वें जन्म दिवस पर बुधवार 5 जनवरी, 2022 को उनके प्रतिमा स्थल ‘‘भीमसेन चौधरी सर्किल बीकानेर’’ पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जाएगा।उरमूल डेयरी बीकानेर के संस्थापक अध्यक्ष, बीकानेर के प्रथम जिला प्रमुख जैसे पदों को सुशोभित करने के साथ-साथ 6 बार विधायक एवं राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्व. श्री भीमसेन चौधरी को श्रृद्धासुमन अर्पित करने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।भीमसेन चौधरी स्मारक समिति द्वारा प्रातः 9ः15 बजे उक्त श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जाएगा।