बीकानेर, 08 जनवरी। नोखा रोड स्थित बाफना स्कूल में शनिवार को 15 से 17 वर्षीय विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। बाफना स्कूल के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि 158 विद्यार्थियों को कौवैक्सीन की प्रथम डोज दी गई।
इस दौरान जाने-माने चिकित्सक डॉ. अबरार पंवार ने भी वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया। डॉ. अबरार ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रदेश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, घबराने की बजाए हमें सतर्क रहना होगा। कोविड एडवायजरी की पालना और मास्क का उपयोग करके ही कोरोना से बचा जा सकता है।
स्कूल के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने विद्यार्थियों को बताया कि वैक्सीनेशन के इस कैम्प का आयोजन यूपीएचसी नंबर 1 (राजकीय अंणचा बाई हॉस्पिटल) के स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। इस कैम्प में विद्यार्थी अपने आधार कार्ड लेकर आए थे।डॉ वोहरा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनो बाद बचे हुए विद्यार्थियों के लिए पुनः कैम्प का आयोजन किया जाएगा।