बीकानेर 13 जनवरी। बीएसएनएल की सबसे बड़ी यूनियन बीएसएनएल एम्प्लॉइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह ने बीएसएनएल में पनप रहा है भ्रष्टाचार ओर कहा कि सुरक्षित नहीं प्रदेश अध्यक्ष आखिर कौन है जिम्मेदार । बड़े ही खेद ओर चिंता के साथ महाप्रबंधक बीएसएनएल बीए बीकानेर एवं उच्चाधिकारियों को ट्वीटर ओर व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करना पड़ा कि बिना मेरे लेंड लाईन फोन के खराब हुए ही किस व्यवस्था एवं सिस्टम के तहत मेरे निजी मोबाईल नम्बर पर ये सन्देश आता है कि आपका घरेलू नम्बर खराब है, किसकी कम्प्लेंट पंजीकृत कर ली गई है, शीघ्र ही ठीक होगा। पूर्व में भी ऐसा हुआ है, जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, इस पर आज पुनः फोन ख़राब की सूचना मिली।
इसलिये डीओटी, विजिलेंस टीम बीएसएनएल राजस्थान को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि जब से प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर को टेलीफोन ठीक करने का टेंडर दिया है, वे अपनी कमाई के लिये इस तरह उपभोक्ताओं के नम्बर बुक कर बीएसएनएल से अवैध रूप से पैसा वसूल करते हैं, जिससे बीएसएनएल को राजस्व का नुकसान होता है।*ऐसे ठेकेदारों के बिल पास करने से पहले सम्बंधित अधिकारी टेस्ट चेक कर उपभोक्ताओं से क्यों नहीं पूछते की क्या इस समयावधि में उनके फोन खराब भी हुआ या नहीं जिसका भुगतान बीएसएनएल कर रहा है।
*इस पर कौन संज्ञान लेगा ओर किसकी जम्मेदारी ?
बीएसएनएल की सबसे बड़ी यूनियन बीएसएनएल एम्प्लॉइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आमजन/आम उपभोक्ता के साथ क्या हो रहा होगा । आगामी समय मे कोविड कम होने पर स्थानीय स्तर पर पनप रहे, जबर्दस्त भ्रष्टाचार जिसके कई सबूत मिले है, एक प्रेस वार्ता के माध्यम से अवश्य खुलासा करेंगें।