Home बीकानेर | Bikaner बीकानेर की छात्राओं ने राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में...
बीकानेर, 05 जनवरी । जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव (2022-23) में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की एनसीसी की छात्राओं -करिश्मा राजपुरोहित, निरमा मेघवाल, मेघा पंवार, आरती राय, चांदनी राजपुत, अमिषा नायक ने राजस्थान के लोक नृत्य की प्रस्तुति में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया तथा राजस्थान के राज्यमंत्री श्रीमान अशोक जी चांदना ने 10,000/- पुरस्कार राशि व ट्राफी दे कर सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय नृत्यांगना पदमश्री प्राप्त गुलाबो सपेरा ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया। एनसीसी कैडेट छात्राओं के इस प्रदर्शन से प्राचार्य एनसीसी की छात्राएं और प्रोफेसरों ने खुशी जाहिर की है।