बीकानेर 26 जनवरी । बीकानेर पेंटर समिति की तरफ से 7 वे गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण का प्रोग्राम कोविड गाइडलाइन के अनुसार मुख्य कार्यालय सर्वोदय बस्ती में किया गया l जिसमे अध्यक्ष अकबर अली ने झंडारोहन किया l झंडारोहण में कोषाध्यक्ष राजा परिहार और वरिष्ठ कोषाध्यक्ष बाबूलाल सेवग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे l मीडिया प्रभारी तस्लीम अहमद ने बताया झंडारोहण कर सभी मेम्बर्स ने राष्ट्रीय गान से प्रोग्राम
का आगाज किया उसके बाद सभी मेंबर्स ने भारत संविधान की उद्देशिका का वाचन किया l प्रोग्राम में समरोज खान,हाजी सिराजुद्दीन,अकील खान,विरेन्दर पासवान और जेठमल उपस्तिथ रहे l