बीकानेर, 01 जनवरी। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने बीकानेर में दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई हैं। इससे पहले सुबह चार सामान्य कोरोना रोगी भी मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बीकानेर में ओमिक्रॉन की पुष्टि की है। सीएमएचओ ने बताया कि जेएनवीसी, नापासर व नोखा के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई हैं, हालांकि तीनों मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है। वहीं उनके परिजनों के सैंपल भी निगेटिव रिपोर्ट हुए है।