बीकानेर,11 जनवरी। पिछले सप्ताह भर से कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों के कारण बीकानेर हालात बहुत ही बुरे हो रहे हैं जिस कारण से बीकानेर में राज्य सरकार और भी पाबंदियां लगा सकती है। आज बीकानेर में कोरोना का महा विस्फोट । आज मंगलवार को सवेरे की पहली रिपोर्ट में आये 118 के बाद शाम की रिपोर्ट में 189 कोरोना पॉजिटिव के बाद आज हुए 307 कोरोना संक्रमित हो गए।आज रात 8 बजे बंद होंगे बाजारकोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बाद सरकार ने 2 दिन पहले नई गाइडलाइन जारी करते हुए की तरह की पाबंदियां लगाई थी जिसमें शहरी क्षेत्र की 12वीं तक की स्कूलों को तुरंत सोमवार से ही बच्चों के लिए बंद कर दी थी आज मंगलवार से बाजार रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगे।शहरों में शादी समारोह से लेकर हर तरह की सार्वजनिक कार्यक्रम में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। आज से धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। फूल माला, प्रसाद, चादर लेजाने पर पाबंदी रहेगी। रविवार को दिनभर पूरी तरह से कर्फ़्यू रहेगा।शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।