बीकानेर। स्टेशन रोड स्थित हीरालाल मॉल में राजशाही साफा हाउस की ओर से बीकानेर में जिला कलक्टर रहे नमित मेहता का अभिनंदन किया गया। मेहता का हाल ही में जिला कलक्टर पाली के पद पर स्थानांतरण हुआ है। राजशाही साफा हाउस के प्रबंध निदेशक मुमताज अली मीर ने साफा पहनाकर और उदासर के धर्मचंद घर्ट ने शॉल ओढाकर मेहता का सम्मान किया। इस अवसर पर, उदासर सरपंच के भ्राता मुरलीसिंह व संदीप सिंह राठौड़, देवकिशन जी सेठिया, अमरदीन गीगासर जलालुदीन व रॉयल रजवाड़ा के संचालक रियाज खान आदि ने भी मेहता का सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ओर महासचिव अजीज भुट्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण राघव तथा यूआईटी के तहसीलदार कालूराम ने साफा पहनाकर सम्मान किया। बालिका तमन्ना मीर और और सलोनी मीर ने मेहता का तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।