बीकानेर, 05 जनवरी।बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद आज बुधवार को लगातार दूसरे दिन एक साथ 36 कोरोना के पॉजिटिव आए हैं सीएमएचओ बी एल मीणा के अनुसार सवेरे की रिपोर्ट में 03 पॉजिटिव रिपोर्ट आये थे और शाम की रिपोर्ट में एक साथ 33 कोरोना के पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को ही सरकार की कैबिनेट मीटिंग चल रही है जिसमें कोरोना को लेकर कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 05-01-2022
कुल सेम्पल- 1149
पॉजिटिव- 36
रीकवर-. 02
कुल एक्टिव केस- 115
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 114
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
8 माइक्रो कंटेनमेंट