बीकानेर 26 जनवरी । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा संरक्षक कन्हैयालाल कल्ला (कान्नू) महाराज संरक्षक नरपत सिंह सेठिया अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक ने बुधवार को मंडल कार्यालय मे गणतंत्र दिवस समारोह मनाया इस अवसर पर सभी ने मिलकर झंडारोहण किया राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। झंडारोहण के बाद शिवरतन जी अग्रवाल ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस का इतिहास बताते हुए कहा कि भारत माता के सैंकड़ों सपूतों के बलिदान से हमें यह पर्व मनाने का अवसर मिला है।
संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने कहा यह अवसर भारतीय की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है
कन्हैयालाल लाल कल्ला ने कहा बीकानेर शहर में बेहद उत्पाद ऐसे हैं जिनको निर्यात कर राज्य एवं केंद्र सरकार करोड़ों रुपए की रेवेनयु अर्जित कर सकती है इस पर सभी व्यापारियो को सरकार का ध्यान बीकानेर की तरफ करना चाहिए सचिव दीपक पारीक ने कहा देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें मिलजुलकर कार्य करना होगा जेसे मोदी जी का नारा है सब का साथ सब का विकास कन्हैयालाल बोथरा ने आये हुए अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल बोथरा ने किया आज के कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष हेतराम गौड़ ईश्वरचंद बोथरा वेदप्रकाश अग्रवाल प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी सहसचिव श्रीलाल व्यास मखनलाल अग्रवाल विनोद भोजक विपिन मुसरफ पूर्व सरपंच नारायण सिंह भाटी सुशील शर्मा सतीश पुरोहित शांतिलाल अग्रवाल महावीर कुमार प्रजापत प्रदीप बादलानी लोहित तैलंग गोविंद सिंह कच्छावा महिला विंग अंकिता माथुर रविंद्र जोशी सचिन भाटिया प्रदीप बादलानी सुंदरलाल अग्रवाल दीपक गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे इस अवसर पर फन्ना बाबू ने सभी आये हुए लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।