बीकानेर,28 जनवरी। बीकानेर से द्वारका और द्वारका से सोमनाथ महादेव की 45 दिनों की पैदल यात्रा करके बीकानेर आने पर सभी यात्रियों का पारीक चौक भेरूकुटिया पर जोरदार स्वागत किया गया। इस यात्रा में धनराज तिवाड़ी की नेतृत्व में 15 यात्री थे। इस 15 यात्रियों में अध्यक्ष धनराज तिवाड़ी, बाबूलाल सुथार ,लक्ष्मण सुथार, त्रिलोक कुम्हार, पूनम चंद , भाटी संग्राम ,चौधरी भंवर लाल माली, देव किशन सुथार, केदार सुथार, रतन लाल ,रामधन मनमोहन, ओम प्रकाश, रामजीवन ,सीताराम ,सेवादार मनोज पारीक, महेंद्र सेवक, मदन मिथिलेश कुमार आदि यात्रा करके लौटे।