बीकानेर, 31 जनवरी। श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के चुनाव आज 31 जनवरी को संपन हुए । 20 व 21 जनवरी को श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे गए थे। जिसमें 4 सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया थे। भंवर लाल व्यास, कैलाश पारीक, देवेंद्र सारस्वत और विनीत आसोपा ने श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे थे। 22 व 23 जनवरी 2021 को नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि थी जिसमें कैलाश पारीक और विनीत आसोपा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिसके बाद मैदान में केवल दो प्रत्याशी डटे हुए है। भंवर लाल व्यास और देवेंद्र कुमार सारस्वत।
आज हुआ मुकाबला
नियमानुसार आज 31 जनवरी 2022 को श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के चुनाव हुए जिसमे जानकारी के अनुसार कुल 286 वोटो में से 242 वोट पोल हुए। चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कोराना गाइड लाइन की पालना से पूर्ण हुए।
श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ के चुनाव में सभी मतदाता बढ़चढ़ मतदान किया । और अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की समाज बंधुओ ने अपना मत देकर प्रत्याशी को विजय बनाया ।भँवर लाल व्यास को 167 मत मिले और देवेंद्र कुमार सारस्वत को मिले 75 मत मिले महासभा के मतदान से व्यास की एक तरफी जीत हुई और दो तिहाई मत से जीत हासिल की । और विजेता व्यास को सभी समाज बंधुओ और गोतम सेवा ट्रस्ट,बीकानेर ने जीत की हार्दिक बधाई दी गुलाल लगाकर मुह मीठा करवाया।