कोविड गाईडलाईन के तहत् भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम 28 फरवरी को
बीकानेर, 16 जनवरी। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट, की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए निर्णय लिया कि 28 जनवरी 2022 को होने वाला सामुहिक विवाह कार्यक्रम 1 माह के लिए स्थागित कर आने वाली 28 फरवरी 2022 को आयोजित किया जायेगा। बैठक मे मेघवाल समाज के 16वें सामुहिक विवाह एंव प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे मे चर्चा की गई। प्रधान ट्रस्टी पाना देवी जी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं से केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल वर्चुअल रूप से 28 जनवरी 2022 को जुडकर उनसे संवाद करेंगें। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं से वर्चुअल रूप से जुडकर 2047 में भारत का स्वरूप कैसा हो इस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जायेगी। ट्रस्ट से संबंधित आगामी मिटिंगों की सूचना एवं निर्णय पत्राचार के माध्यम से सबको सूचित किया जायेगा। आज की बैठक में श्री मांगीलाल जी, श्री पप्पूराम जी पंवार, श्री अनिल कुमार धर्ट, श्री जेठमल मेघवाल, श्री लक्ष्मण मेघवाल आदि उपस्थित रहे।