बीकानेर 8 जनवरी। मध्य प्रदेश के धार जिले से भटकी 15 साल की एक बालिका गलती से आ पहुंची बीकानेर। टीम सावधान इंडिया के दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि उनके कार्यकर्ता लालचंद प्रजापत को शनिवार को दोपहर यह बालिका गजनेर रोड स्थित सहारन पेट्रोल पंप के पास डरी हुई सहमी सी घबराई हुई भटकती हुई मिली । बालिका की स्थिति को देखकर लालचंद ने सावधान इंडिया के ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया को सूचना की और दिनेश सिंह भदोरिया प्रदीप सिंह शेखावत राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के साथ पहुंच कर इस बालिका को अपने संरक्षण में लिया तथा चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना की। सूचना के बाद चाइल्ड लाइन की श्रीमती ज्योति बिट्टू तथा ललिता गहलोत भदोरिया के पास आए। भदोरिया के आग्रह पर चाइल्ड लाइन वह नया शहर पुलिस थाना के सहयोग से बालिका को सुरक्षित बालिका गृह भिजवाया गया। चूंकि यह बालिका आंशिक रूप से मानसिक विमंदित है।ओर अपना नाम आरती बताती है। वह धार जिला मध्यप्रदेश बता रही है। सावधान इंडिया की टीम बालिका को उनके परिवार तक पहुंचाने की कोशिश करने में लगी हुई है। अगर कोई मध्य प्रदेश का व्यक्ति बीकानेर में रहता हो और इस लड़की की पहचान करता हो तो कृपया करके इसकी मदद करें आपके इस सहयोग से शायद इस बालिका के कोई परिजन मिल सके। कोई मध्यप्रदेश का निवासी बीकानेर जिले में हो तो वह भी आपकी खबर पढ़ कर इस बालिका को उसके परिजनों तक पहुंचाने मै मदद करें।