बीकानेर, 15 जनवरी । बीकानेर बदमाश युवकों ने देर रात एक मकान व लोहे के कारखाने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया । पीड़ित रशीद ने कोतवाली थाना जाकर परिवाद दिया। पीड़ित परिवार के रसीद ने बताया कि उनका मकान गोस्वामी चौक के पास गली में है तथा मेरे मकान के नीचे ही मेरा लोहे का कारखाना भी है जहां पर रात करीब 1:00 बजे घर के दरवाजे पर और कारखाने के शटर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। गनीमत यह रही कि थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने ही मदद करते हुए आग बुझा दी । इस समय रशीद का परिवार घर में ही सो रहा था ।पुलिस शनिवार की सवेरे मौका मुआयना करके देखा और शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले दो युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लेकर गई है।