बीकानेर, 02 जनवरी। रविवार को मदरसा तालीमुल इस्लाम में 4 बच्चों और बच्चियों ने जिनका नाम मोहसिना बानो, रुकैया बानो, मोहम्मद फैज़ान और शहनाज़ुल ने कुराने पाक नाजरा पूरा किया। बच्चों के कुराने पाक की तकमील मौलाना मोहम्मद इरशाद साहब क़ासमी और मौलाना अनीस साहब ने करवाई, उसके बाद अब्दुल मजीद जी खोखर ने बच्चों को और उनके माँ-बाप और उस्तादों को मुबारकबादी पेश की साथ ही माला पहनाकर उनकी हौसला अफज़ाई की, मौलाना अनीस साहब ने कहा कि कुरआने करीम में कोई रद्दो बदल नहीं कर सकता इसकी हिफाजत की जिम्मेदारी खुद अल्लाह पाक ने ले रखी है, क्योंकि यह ईमान वाले बच्चों और बच्चियों और बड़ों के दिलो-दिमाग में महफूज रहता है, उसके बाद मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी महासचिव जमीअत उलमा बीकानेर ने दुआ कराई जिसमें मुल्क की आफियत के लिए और भाईचारे के लिए और कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ कराई और सभी लोगों ने आमीन कहा ।। मदरसा के उस्ताद कारी शाहिद रशीदी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया मौलाना ज़ाकिर साहब ने निजामत की मदरसा अध्यक्ष हारून जी राठौड़ ने बच्चों को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया, इस मौक़े पर यूथ कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर अहमद, हाफिज अब्दुल सलाम, सैयद शफी मोहम्मद,सैयद लियाक़त अली, सैयद उस्मान आदि मौजूद रहे।।