बीकानेर 27 जनवरी । राजलदेसर वाङ नंबर 3 मे बाल विकास एवं महिला प्रशिक्षण कमला कुटिल उद्योग की संस्थापक कमला प्रजापत के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजन रखा गया गणतंत्र दिवस ओर कमला का जन्मदिन एक साथ मनाया कमला प्रजापत ने कहा महीलाय आत्म निर्भर बनाने के लिए रूई बत्ती, बड़ी, पापड़ के उध्योग कर सकती है साथ ही स्व-रोजगार कर ने के लिए पिछले दो सालो की तरह उसने भी डाला था इस बार भी शीला मारू व मन्जू वाल्मीकि को शिलाई मशीने भेंट की कमला कूटील उधोग की तरफ से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनगढ़ विधायक अभिषेक जी महर्षि रहे सम्मानित गणों का साफा शाल प्रशस्ति पत्र पुष्प माला से सत्कार किया वार्ड वासियों ने गिफ्ट देकर मनाया कमला जी का जन्मदिन बिकानेर से नरेन्द्र जी मालचन्द जी आभा जी निर्मला जी ललीता जी पधारें ओर BJP कार्यकर्ता शंकर लाल जी दीनदयाल जी खेमराज जी मदनजी भगीरथ जी ओमजी हेमतजी सेंकडों की सख्या मे कोरोना की गाइड लाईन का पालन करते हुए प्रोग्राम सफल हूआ