बीकानेर 02 जनवरी । नव वर्ष आगमन के अवसर पर मीरा शाखा द्वारा 100 स्वेटरों का वितरण किया।शाखा संरक्षक श्रीमती शशि चुग ने बताया कि इस कड़ाके की सर्दी में बीकानेर दक्षिण विस्तार में जरूरतमंद लोगों की बस्ती में स्वेटर बालिकाओं और महिलाओं को दिये गये । इस अवसर पर डॉ दीप्ति वाहल अध्यक्ष, सुसन भाटिया सचिव, निर्मला गहलोत, भारती गहलोत, रश्मि भंसाली, सीमा शर्मा,रजनी कालरा, मधु खत्री, मधु सिंह,और कुसुम क्वात्रा प्रेस विज्ञप्तिनव वर्ष आगमन के अवसर पर मीरा शाखा द्वारा 100 स्वेटरों का वितरण किया।शाखा संरक्षक श्रीमती शशि चुग ने बताया कि इस कड़ाके की सर्दी में बीकानेर दक्षिण विस्तार में जरूरतमंद लोगों की बस्ती में स्वेटर बालिकाओं और महिलाओं को दिये गये । इस अवसर पर डॉ दीप्ति वाहल अध्यक्ष, सुसन भाटिया सचिव, निर्मला गहलोत, भारती गहलोत, रश्मि भंसाली, सीमा शर्मा,रजनी कालरा, मधु खत्री, मधु सिंह,और कुसुम क्वात्रा उपस्थित रहे। समय-समय पर आयोजित करते रहते हैं