बीकानेर, 22 जनवरी। बीकानेर में मुस्लिम समाज द्वारा नमित मेहता को विदाई दी गई । प्रोग्राम में उन्हें साफा ,शॉल व माला पहनाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई ।इस अवसर पर जिला कलेक्टर रहे नमित मेहता ने सभी बीकानेर वासियों का भावपूर्ण आभार व्यक्त किया।इस प्रोग्राम में बीकानेर के सभी मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे सभी ने कहा आप का बीकानेर में कोरोना काल से लेकर और भी कई विषय पर शानदार कार्यकाल रहा इस प्रोग्राम में एडवोकेट मोहब्बत अली,एन डी कादरी, साजिद सुलेमानी, पार्षद मोहम्मद असलम, जाकिर नागोरी,अता हुसैन,मुमताज बानो, एडवोकेट असलम,अकरम नागौरी, नजरुल इस्लाम,एडवोकेट शमशाद अली, अलीमुद्दीन जामी,कुंवर नियाज मोहम्मद, नफीस सुलेमानी,रियाज सुलेमानी,मोहम्मद जुबेर आजाद, आलमगीर कादरी,सैयद मोहम्मद अनवर,मोहम्मद इरशाद आलम,अली रजा,मास्टर मंसूर, मोहम्मद उदीन, मास्टर मोहम्मद इकबाल ,इनायत अली कुरेशी, मेहताब दमामी ,मोहम्मद हुसैन पंजाबगिर ,शाहिद राठौड आदि कहीं लोग उपस्थित थे।