युवा समाज एवं राष्ट्र की धुरी-
स्वामी विवेकानंद जयंती पर दिया “युवा रत्न”सम्मान
राष्ट्र एवं समाज की युवा प्रतिभाओ का हुआ सम्मान
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 12 जनवरी। महापुरुष समारोह समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस 2022 के अवसर पर युवा प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। नागरिक विकास परिषद भवन श्री डूंगरगढ़ में आयोजित इस समारोह में माणकचन्द डागा मुख्यअतिथि के रूप में मोजूद रहे ओर श्रीगोपाल राठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिरालाल पांडिया, ओमप्रकाश राठी ओर मुख्यवक्ता बजरंग सेवग मंचासीन रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा ओर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्रों में राष्ट्र एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही युवा प्रतिभाओ को समिति द्वारा युवा दिवस वर्ष-2022 का प्रतिष्ठित “युवा रत्न”सम्मान 13 युवा प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र,मेडल एवं प्रतीक चिह्न देकर प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माणकचन्द डागा ने समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी है ,ये विकास को मजबूत करते है, इनके कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत होते है । विशिष्ट अतिथि हिरालाल पांडिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व के महान व्यक्तित्व थे ,उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया ।मुख्य वक्ता बजरंग सेवग ने स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर व्याख्यान दिया । समिति के मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज समिति का 9वा स्थापना दिवस है,समिति निरन्तर जनजागृती एवं राष्ट्र विकास के कार्य कर रही है । समिति द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर समाज एवं राष्ट्र की प्रेरणीय युवा प्रतिभाओ को यह सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवी ओमप्रकाश राठी, तोलाराम मारू ने भी सम्बोधन दिया ।। जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने कहा की महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा तथा अन्य विशिष्ट जनों का समय-समय पर सम्मानित करती रहती है इसके लिए महापुरुष समारोह समिति के समस्त पदाधिकारियों और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया मारू ने बताया कि ऐसे आयोजन होने से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को नई ऊर्जा मिलती है तथा अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।समिति द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यदीप ने किया। इस अवसर ,हरिप्रसाद मूंधड़ा ,विजय महर्षि,विजयराज सेवग, नारायण कलाणी ,लूणकरण धूपड़,कुम्भाराम घिंटाला,सत्यनारायण स्वामी कानाराम तरड़,ललित बाहेती, सुरेश भादानी, राजेश शर्मा,,रमेश वाशनिवाल, अशोक पारीक,कपिला स्वामी, राजू हीरावत,अनिल धायल उपस्थित रहे।।
इन युवा प्रतिभाओ को दिया गया “युवा रत्न” सम्मान-
चिकित्सा के क्षेत्र में-
डॉ अम्बिका मूंधड़ा, एमबीबीएस ,एमएस बीकानेर
डॉ सुनील बुडानिया, एमडी,डीएम,बीकानेर
खेल के क्षेत्र में –
विक्रमसिंह पुत्र प्रतापसिंह, पुनदलसर
जितिनसिंह पुत्र सिकन्दरसिंह,श्री डूंगरगढ़
समाजसेवा के क्षेत्र में –
सुषमा श्याम करनाणी नर सेवा नारायण सेवा संस्थान,श्रीडूंगरगढ़
रामकिशन फौजी,गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़
साहित्य के क्षेत्र में –
डॉ संतोष बिश्नोई पुत्री बुधाराम बिश्नोई श्री डूंगरगढ़
स्नेहा मारु पुत्री ललित मारू एडवोकेट श्री डूंगरगढ़
कला के क्षेत्र में-
खुशी कथक पुत्री जगदीस कथक
श्री डूंगरगढ़
किशन कथक पुत्र शिवलाल कथक श्री डूंगरगढ़
योग के क्षेत्र में-
योगाचार्य राजकुमार चौहान बिग्गा
समाज एवं राष्ट्र के प्रेरणास्रोत युवा प्रतिभाओ को युवा रत्न पुरस्कार से समिति द्वारा अलंकृत किया गया।