जयपुर, 29 जनवरी। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए रविवार को नगरीय क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया है।
कल नगरीय क्षेत्रों में नहीं रहेगा वीकेंड कर्फ्यू।
गृह विभाग ने जारी किया आदेश।
शहीद दिवस पर विभिन्न स्थानों पर होंगे आयोजन।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि की जाएगी अर्पित।
इसके मद्देनजर लिया गया निर्णय।
प्रदेश में शनिवार रात 11:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक होने वाला कर्फ्यू समाप्त।
रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी.।
प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रों में 30 जनवरी, 2022 को लगने वाले जन अनुशासन कर्फ्यू (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक) को समाप्त कर दिया है।