उदय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
सीकर, 23 जनवरी। महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण में कार्यरत उदय सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को उड़ने दो कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बालिका शाहीन, मुस्कान, फिजा, समीरा ने तख्तियों पर बेटियों को उड़ने दे का संदेश दिया। इस दौरान बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर ने बताया कि महिलाएं खुद को पुरुषों से कमजोर समझती हैं। वे ये भूल गई हैं कि प्रकृति ने उन्हें विशेष गुण देकर भेजा है, लेकिन समाज की मानसिकता के कारण वे खुद को असहाय मानने लगी हैं। उन्हें समझना होगा कि महिलाएं शक्ति का रूप हैं, क्योंकि पुरुष भी मां दुर्गा की पूजा शक्ति के लिए ही करते हैं।बेटियों में आत्मविश्वास जगाना है तो उन्हें घर की चार दीवारों से बाहर निकालना होगा। बेटियां समाज में इसलिए पीछे हैं तो क्योंकि उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी है, उन्हें पता ही नहीं कि वे पुरुषों से कितनी अलग हैं, सोचने समझने की क्षमता से लेकर उनके अंदर जो विशेष गुण होते हैं वे पुरुषों में नहीं। इस दौरान युथ विंग अध्यक्ष रहीस खान, समीर नारू, खलील बडगुजर, रफ़ीक बहलीम, शंकर लाल जांगिड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।