अधिकारियों के साथ सिटी राउंड पर निकले जिला कलेक्टर
बीकानेर, 24 जनवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को नगर विकास न्यास, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सिटी राउंड लिया। रेलवे फाटकों की समस्या के बारे में जाना और इनके समाधान की संभावनाओं पर चर्चा की। नगर निगम के वल्लभ गार्डन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण किया। शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार के निर्देश दिए तथा कहा कि इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही आरयूआइडीपी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा की।जिला कलक्टर ने अलख सागर रोड से सांखला फाटक और कोटगेट रेलवे फाटक तक पैदल चलकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। रानी बाजार रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा शोधन की एसआरबी टेक्नोलॉजी के बारे में जाना। यहां प्रयोशाला को देखा तथा गंदे पानी की टेस्टिंग मौके पर करवाकर शोधित पानी की क्वालिटी की जानकारी ली। इसके बाद जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली तथा शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सफाई कर्मी का ड्यूटी पाइंट निर्धारित किया जाए तथा संबंधित क्षेत्र में सफाई कर्मी का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवाएं। घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित किया जाए। इसके लिए जागरुकता की गतिविधियां संचालित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विद्युत पोल की नंबरिंग करवाई जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी लाइट बंद नहीं रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए टीमें गठित की जाएं तथा नियमित रूप से इसका प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए। उन्होंने सफाई की वर्तमान व्यवस्था पर असंतोष जताया तथा निगम के संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए इसमें और अधिक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नगर विकास न्यास द्वारा बनाए गए साइकिल ट्रेक क्षेत्र के सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। आरयूआईडीपी द्वारा गंगाशहर क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज कनेक्शन के बारे में जाना तथा इसकी गति बढ़ाने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर(नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपायुक्त सुमन शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता भव्यदीप, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे। *निर्माण श्रमिकों से पूछा, लाभ मिल रहा है या नहीं*सिटी राउंड के दौरान जिला कलक्टर ने कोटगेट पर खड़े निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने इन श्रमिकों से पूछा कि उन्होंने श्रम विभाग में पंजीयन करवाया है अथवा नहीं। पंजीकृत श्रमिकों से विभागीय योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा पूछा कि उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं। साथ ही कहा कि श्रमिकों को पंजीकरण प्रक्रिया एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा।