दुर्घटना स्थल का लिया जायजा, घायलों की पूछी कुशलक्षेम
कहा संकट में उनके साथ है राजस्थान सरकार, की जाएगी हर संभव मदद
बीकानेर, 14 जनवरी। आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल और ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर बीकानेर-गुवाहाटी रेल दुर्घटना के घायल यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने घटना स्थल का जायजा भी लिया।
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल और ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर वे सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने घायलों को विश्वास दिलाया कि संकट के इस दौर में राजस्थान सरकार उनके साथ है तथा उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत पूरे घटनाक्रम की पल-पल की खबर ले रहे हैं तथा घायलों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय जिला प्रशासन से भी चर्चा की। श्री मेघवाल और श्री भाटी घटना स्थल भी पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत को दी पूरी जानकारी
उन्होंने बताया कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रैस ट्रेन दुर्घटना में घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से वार्ता कर उन्हें पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा ट्रेन दुर्घटना में गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की राशि तथा सामान्य घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायलों के इलाज में हरसंभव मदद की जाएगी।