बीकानेर, 10 जनवरी । समाज सेवा हेतु बीकानेर शहर में कार्यरत युवा शक्ति की संस्थान रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने अपने आगामी सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया।
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला एवं सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि रविवार रात क्लब साथियों ने जस्सुसर गेट स्थित हरी हेरिटेज भवन में क्लब की आम सभा में भाग लिया एवं सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों पर चिंतन एवं मनन किया गया।
अध्यक्ष निर्वाचित गौरव चौधरी ने बताया कि आगामी सत्र 2022 – 23 हेतु क्लब सदस्यों ने सचिव पद हेतु युवा साथी प्रिन्स करनाणी एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु सत्यम अग्रवाल को पदभार सोपा हैं, वही कार्यकारिणी सदस्यों का भी निर्वाचन शीघ्र कर लिया जाएगा।
सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित सचिव एवं कोषाध्यक्ष को बधाई देकर एक सुनहरे कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की, गौरव चौधरी ने बताया की अगले सत्र में क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के प्रकल्प हर क्षेत्र में किए जाने का प्रयास रहेगा जेसे की शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटलीकरण, उध्योगिक विकास, मेक इन इंडिया के साथ साथ कोरोना वैक्सिनेशन एवं सतर्कता पर मुख्य रूप से काम किया जाएगा, वही कुछ स्थाई प्रकल्प जेसे प्याऊ निर्माण, पिजन हाउस निर्माण आदि पर कार्य करने के लिए क्लब सदस्यों के बीच चर्चा की गयी।
इस अवसर पर रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व डी.आर.आर – सुरेन्द्र जोशी एवं क्लब सदस्यों में विनय हर्ष, कमल राठी, रोहित पच्चीसिया, निपुण राठी, अश्लेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, योगी बागड़ी, नितेश स्वामी, अभिमन्यु जाजड़ा संग अन्य सदस्य उपस्थित रहे।