बीकानेर ,03 जनवरी । राष्ट्रीय कवि संगम के बीकानेर प्रकोष्ठ की इकाई की ओर से आज लोक सांस्कृतिक धरोहर की वयोवृद्ध पुरोधा श्रीमती लक्ष्मी देवी सोनी का संस्था की ओर से उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती डाॅ कृष्णा आचार्य हास्य-व्यंग्य के प्रतिनिधि कवि श्री बाबूलाल छंगाणी युवा कवि श्री विपलव व्यास एवं कवियत्री मनीषा आर्य सोनी ने श्री फल शौल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । श्रीमती लक्ष्मी देवी सोनी ने अपने गीतों की प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया तथा अपनी सृजन यात्रा के संघर्ष पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर लक्ष्मी देवी की पुत्री विमला सोनी एवं दामाद एसबीआई मैनेजर विजय कुमार सोनी ने इनकी दिर्घायु होने की मंगलकामना भी की
मंजू मंडोरा ओम प्रकाश ज्ञान प्रकाश विनोद कुमार ने संस्था का ह्दय से आभार व्यक्त किया। ब्राह्मण स्वर्णकार स्वर्ण सुगन्धा की अध्यक्षा रूपा देवी सोनी एवं सांस्कृतिक मंत्री अनिता सोनी ने भी इनकी शतायु होने की मंगल कामना की एवं आशीर्वाद लिया।