बीकानेर , 02 जनवरी। सृजन नाट्य संस्थान की ओर से बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी लेखक और निर्देशक प्रदीप भटनागर के रंगकर्म के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हे सृजन रंगकर्म सम्मान से नवाज़ा गया। संस्थान के महामंत्री मोहम्मद रफीक पठान ने बताया कि संस्थान इसी कड़ी में आगे भी बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कलाकारों को सम्मान देने की यह परिपाटी चलायमान रखेगा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लेखक दयानंद शर्मा ने रंगकर्म विभूति प्रदीप भटनागर का जीवन परिचय एवं कर्म क्षेत्र का उल्लेख किया। इस दौरान कोरोना काल में सामाजिक सरोकार के माध्यम से जन सेवा करने वाले विभिन्न समाजसेवियों विपिन पोपली, बलजीत सिंह बाजवा एवं निर्मल राखेचा को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के साथ ही आयोजित संगीत संध्या में बीएसएफ बैंड ने देश भक्ति धुनों सहित विभिन्न गीतों के माध्यम से माहौल को सुरमई बना दिया। कार्यक्रम में बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की, उन्होंने भी एक गीत गाकर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही संगीत संध्या में बीकानेर के अनेक जाने माने गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सुरों की सरिता बहा दी। कार्यक्रम में बीकानेर के अनेक ख्याति नाम कलाकारों अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, अनीस खरादी, विक्रम सिंह परिहार, मोहम्मद रफीक पठान, गोपिका सोनी ,सीमा सिंह, गोपा मंडल, दीपिका प्रजापत सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।संस्थान के महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद रफीक पठान ने बताया कि कार्यक्रम में डीआईजी बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,बीकानेर के पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, डॉ मोहम्मद हनीफ पठान,दयानंद शर्मा तरुण गौड़ , राजाराम स्वर्णकार डॉ नासिर ज़ैदी सहित बीकानेर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के सभी कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ मुदिता पोपली ने किया।