बीकानेर। पीबीएम हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल के सह आचार्य डॉ सर्वेश शर्मा का शनिवार को बारह गुवाड़ चौक में रमक झमक एवं झलापट्टा संस्था बीकानेर शहर की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति एडीजे बुलाकिदास व्यास ,कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी,एडीओ (मा.शि)सुनील बोड़ा,चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय शंकर बोहरा,योग गुरु भुवनेश पुरोहित,समाज सेवी पुजारी बाबा,रतना महाराज,सुशील किराड़ू,पार्षद दुर्गादास छंगाणी व रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुँ’ ने डॉ सर्वेश को माला,रमक झमक ओपरणा पहनाकर तथा श्रीफल,शाल,साहित्य,भैरव फोटो,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ख्यातिनाम साफा स्पेशलिस्ट पवन व्यास ने डॉ सर्वेश के राजस्थानी बीकानेरी साफा बाँधा। कार्यक्रम का संयोजन कवि जुगल किशोर पुरोहित ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश बुलाकिदास व्यास ने कहा कि शहर को निरोग रखने व रमक झमक यानि आनन्द बना रहे इसके लिये रमक झमक सस्थान को ऐसे योग्य चिकित्सकों का आगे भी सम्मान सत्कार का आयोजन करते रहना चाहिये। इससे पूर्व स्वागत भाषण में रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कहा कि डॉ सर्वेश शर्मा व उनके सहयोगी टीम ने हार्ट सम्बन्धी कई सफल ऑपरेशन किये है अब हर व्यक्ति को जयपुर दिल्ली की ओर नहीं देखना पड़ेगा। अपने स्वागत पर स्वयं डॉ शर्मा ने कहा कि सीटीवीएस ब्रांच को मजबूत करने के लिये वह स्वयं व पूरी टीम का प्रयास सतत जारी रहेगा ताकि शहर को अधिक लाभ मिल सके। प्रेम रतन छंगाणी ने आभार व्यक्त किया।