आज खेले गये दो मैच ।
बीकानेर 26 जनवरी । स्थानीय शिवशक्ति सदन में राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा व शिवशक्ति परिवार, सूरत-बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान में समाज की सब जुनियर क्रिकेट प्रतियोगिता SPL -2022 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य प्रकाश शर्मा, बलदेव प्रसाद शर्मा, आर.के. शर्मा ने किया इस अवसर पर पार्षद श्रीमती अनामिका शर्मा व मनोनीत पार्षद नितिन वत्सस, पुरूषोत्तम लाल सेवक, संजय शर्मा व ज्येष्ठ मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
आज का पहला मैच कसौटी नाथ क्लब व सन शाइन क्लब के बीच खेला गया । कसौटी नाथ क्लब ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए जिसमें सबसे 24 रन का योगदान गौरव का रहा । जवाब में सन शाइन 14 रन पर आल आउट हो गई। दूसरा मैच गोपनाथ क्लब व शाकद्वीपीय इलेवन जूनियर के बीच खेला गया । टाॅस जीत कर गोपनाथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाये, जिसमे भुवनेश शर्मा का सर्वाधिक 29 रनो का योगदान रहा जिसमें उन्होंने 3 छक्के व दो चोके लगाये । शाकद्वीपीय इलेवन के शिवप्रकाश ने दो विकेट भी लिये। जबाब मे शाकद्वीपीय इलेवन 5 ओवर में 12 रन ही बना सकी। गोपनाथ के हार्दिक ने 3 विकेट लिए, इस प्रकार गोपनाथ ने 49 रन से मैच जीत लिया।
कल दो और क्वाटर फाइनल मैच सुबह 11.00 हाॅचपाॅच क्लब बनाम जय मा भटियाणी के बीच व दोपहर 1.00 बजे मार्कण्डेश्वर क्लब बनाम जनैश्वेर क्लब के बीच खेला जायेगा।