बीकानेर, 05 जनवरी ।दो दिन पहले हुवे घटनाक्रम को लेकर बीकानेर में काफी वबाल मचा जिसको लेकर बीकानेर वासियों में काफी आक्रोश था इसका फायदा कुछ फिरकापरस्तों ने उठाने की कोशिश की, और इन्होंने इसको जातिवाद और धार्मिक रूप देने की घिनौनी और नापाक हरकत की जबकि यह पूरा घटनाक्रम दो गुटों का पर्सनल झगड़ा था जो किसी दुकान को लेकर किया गया इसमें पहले एक गुट द्वारा मारपीट की गई उसके कुछ दिनों पश्चात दूसरे गुट द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, हम इन दोनों घटनाओं की पुरज़ोर विरोध करते हैं कि आपसी वाद-विवाद को बढ़ावा देना और क़ानून हाथ मे लेना और ऐसी घटनाओं का अंजाम देना कहीं ना कहीं बीकानेर जैसे शांतिप्रिय शहर में
में क़ानून का ख़ौफ कम होना है,
बहरहाल हमारे शहर बीकानेर का भाईचारा एवं गंगा जमुनी तहजीब पूरे मुल्क में मशहूर है हमारे शहर के अमन और भाईचारे के दुश्मन कुछ आसामाजिक तत्व हमारे सामाजिक ताने-बाने को खराब करने में लगे हुए हैं ऐसी स्थिति में बीकानेर के हर एक नागरिक की विशेषकर शहर के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो आगे आकर ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करें और हमारे शहर के सामाजिक ताने बाने को टूटने से बचाएं, ऐसे में जमीअत उलमा बीकानेर का महासचिव और शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते में सभी भाइयों से यह अपील करता हूं कि शहर में अमन चैन भाईचारा कायम रखें और ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं, क्योंकि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति से तो उसके परिवार रिश्तेदार सभी परेशान रहते हैं प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द जो भी दोषी हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर शांति कायम करावे, और जो इसको जातिवाद का या धार्मिक रूप दे रहें उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लें।
मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी।