बीकानेर, 27 जनवरी। राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन की बीकानेर शाखा की तरफ से बुधवार को शिक्षा राज्यमंत्री डॉ बी डी कल्ला का शाल,साफा और माल्यार्पण कर के सम्मान किया गया।इस से पूर्व संस्था की तरफ़ से उर्दू के पद बढ़ाने, बालिका छात्रावास खोलने,हज यात्रा पर जाने वाले कर्मचारियों को एनओसी जारी होने वाली बाधाओं को दूर करने समेत अनेक मांगें रखी गईं।डा कल्ला ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।संस्था अध्यक्ष रियाजजी,इक़बाल अहमद समेजा,डॉ अबरार अहमद,हाजी अब्दुल मजीद खोखर और जावेद परिहार के आथित्य में आयोजित कार्यक्रम में संचालन करते हुए डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने संस्था के कार्यकलापों की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रदेश सचिव नज़र तंवर,उपाध्यक्ष मुजीबुर्रहमान, कोशाध्यक्ष आबिद परिहार,प्रवक्ता डॉ यूसुफ,बीकानेर सचिव मुबारक अली,इम्तियाज़ अली,ज़ुल्फ़िक़ार,मोहम्मद सलीम मुगल,शहज़ाद अली,ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी,मोहम्मद सद्दीक,अमीना फातिमा,नाजिमा अज़ीज़,गुलशन,इरफान अफरीदी,सिराजुद्दीन, अब्दुर्रहमान, डॉ अनीस चौहान,हाजी मंज़ूर अली,रमज़ान अली, नफीस खां, रहमत अली,ताहिर,रमज़ान तंवर,महबूब परिहार,नईमजी,फिदा हुसैन,नवेद,शकेब आदि ने शिरकत की।