बीकानेर 02 जनवरी। शिक्षा मंत्री माननीय डॉ . बी . डी . कल्ला का किया स्वागत। साथ ही शिक्षा मंत्री महोदय एवं शिक्षा निदेशक श्री कानाराम को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिया गया 11 सूत्रीय मांग पत्र । रविवार को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के द्वारा बीकानेर प्रवास पर आये शिक्षा मंत्री , माननीय बी.डी. कल्ला को आवास पर स्वागत किया गया , स्वागत में माननीय शिक्षा मंत्री को माला , शॉल , एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये । साथ ही 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर वार्ता की गई । तत्पश्चात शिक्षा निदेशक श्री कानाराम आई.ए.एस. को भी उनके सरकारी आवास पर शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग की समस्याओं / मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में 11 सूत्रीय मांग पत्र सौपकर वार्ता की गई । प्रतिनिधि मण्डल में संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास , प्रदेश परामर्शक विष्णु दत पुरोहित , प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य , एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आचार्य सम्मिलित हुए । कमल नारा मांग पत्र के सम्बन्ध में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों के मंत्रालयिक संवर्ग की निम्नांकित मांगों पर त्वरित कार्यवाही कर स्वीकार करने हेतु अनुरोध किया गया है : समसा का कार्यालय पूर्ण रूप से शिक्षा मुख्यालय बीकानेर में स्थानान्तरित कर शिक्षा मुख्यालय को मजबूती प्रदान की जाये । 2. शिक्षा विभाग के निदेशालय से समस्त राज्य स्तरीय विभाग स्तरीय , जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टाफ यथा अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक , व्याख्याता ( स्कूल शिक्षा ) , कोच एवं समकक्ष पदों को समाप्त किया जाये तथा इन पदों पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ को अन्यत्र पद सहित स्थानान्तरित किया जाये । साथ ही कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्तियां भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हें मूल पद पर भेजा जाये । 3 . पीईईओ कार्यालयों में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी , अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी , सहायक प्रशासनिक अधिकारी , वरिष्ठ सहायक , कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारियों को अतिरिक्त पद आवंटन किया जाये ताकि कार्या सुचारू रूप से हो सके । 4 प्रारम्भिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना बीकानेर में कर विधिवत कार्य प्रारम्भ किया जाये । 5 बीकानेर को समस्त शिक्षा का मुख्यालय दिया हुआ था परन्तु धीरे – धीरे इसे कमजोर कर कॉलेज शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के निदेशालय पृथक करके जयपुर स्थानान्तरित कर दिये गये । उन्हें पुनः बीकानेर स्थानान्तरित करवाया जाये । 6 . प्रारम्भिक शिक्षा से सम्बन्धित समस्त रिकॉर्ड चूरू से बीकानेर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग बीकानेर कार्यालयों में स्थानान्तरित करवाया जाये । 7 . मंत्रालयिक संवर्ग के संस्थापन अधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी , अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी , सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक तथा निजी सचिव , अतिरिक्त निजी सचिव एवं निजी सहायक के पद की डीपीसी अविलम्ब करवाई जाये । 8. शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारियों की सीधी भर्ती के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही की जावे । 9. राज्य स्तरीय पुरस्कृत मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों को शिक्षकों की भांति ही रोडवेज में 50 प्रतिशत किराये की छुट एवं अन्य परिलाभ दिये जाने की कार्यवाही करवायें । विष्णुदत पुरोहित प्रदेश परामर्शक 10. राजकीय अंग्रेजी विद्यालयों में दो कनिष्ठ सहायक एवं एक वरिष्ठ सहायक , एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद अतिरिक्त सृजित किये जाये । 11. उच्च प्राथमिक से माध्यमिक एवं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक क्रमोन्नत विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के अतिरिक्त पदों का आवंटन नहीं किया जा रहा है , क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों में दो कनिष्ठ सहायक एवं एक वरिष्ठ सहायक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो कनिष्ठ सहा एक वरिष्ठ सहायक एक यक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का पद अतिरिक्त सृजित किया जाये । संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास ने आशा व्यक्त की है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा उक्त मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार कर आवश्यक आदेश प्रसारित करवाकर संघ को सूचित किया जावेगा । प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि वार्ता अत्यन्त सौहार्दपूर्ण रही । प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित ने अवगत करवाया कि पूर्व में भी डॉ . बी.डी. कल्ला के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में नवीन आयाम स्थापित हुए थे , अब भी ऐसा ही होने की आशा है ।