राजस्थान में शहर से लेकर गाँव-ढाणी के हर कार्यालय तक पहुँचेगा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(एन.एम.ओ.पी. एस.)
बीकानेर 13 जनवरी । पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशभर में एक साथ चलने वाले राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस की राज्य कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार राजस्थान राज्य के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों व शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर कर्मचारियों द्वारा 14 जनवरी 2022 को एनएमओपीएस के आवाहन पर 14 जनवरी 2004 के राजस्थान सिविल सर्विसेज नियम(पेंशन) 1996 मैं 1 जनवरी 2004 से किए गए बदलाव के लिए वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस का दहन किया जाएगा।
एनएमओपीएस राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग ने बताया की 14 जनवरी को राजस्थान के सभी कर्मचारी इस बदलाव के विरोध में बाजू पर काली पट्टी बांधकर दिन भर काम करेंगे व शाम को छुट्टी के बाद कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यालय के बाहर 14 जनवरी 2004 के वित्त विभाग के नोटिफिकेशन का दहन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के कर्मचारी एनएमओपीएस के पोस्टर बैनर को लहराकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन( एनएमओपीएस)के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे
एनएमओपीएस के प्रदेश महासचिव जगदीश यादव,प्रदेश सचिव महिपाल चौधरी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया की इस राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान पूरे राज्य में पंचायत लेवल की इकाइयां गठित की जाएगी वह ग्राम पंचायत या कार्यालय संयोजक का मनोनयन किया जाएगा साथ ही आंदोलन को विस्तारित करने के लिए उक्त प्रक्रिया का रिकॉर्ड संधारण भी किया जाएगा।
प्रदेश सचिव श्री महिपाल चौधरी ने बताया की राजस्थान में 14 जनवरी 2004 को राजस्थान सिविल सर्विसेज नियम(पेंशन) 1996 में संशोधन के संबंध में एफ15(7) एफ डी रूल्स/97 दिनांक 14-01-2004 राज्यपाल के पावर के अंतर्गत वित्त विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था।
प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने बयान जारी करते हुए राजस्थान राज्य के सभी कर्मचारियों से अपील की है इस दौरान सभी कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करेंगे।