बीकानेर, 14 जनवरी। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू, बीकानेर तेल ऑयल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश गोयल एवं पंकज गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को सरलता से क्रियान्वित करने बाबत ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के जीवन रक्षा हेतु चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की हम हृदय से सराहना करते हैं | लेकिन वर्तमान में चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुक्रवार को करणी औद्योगिक क्षेत्र में दिशाहीन होता नजर आया | करणी औद्योगिक में एक खाद्य तेल की इकाई में सर्वे किया गया जिसमें अवधि पार मिले करीब 1500 लीटर तेल को नाले में बहाकर नष्ट कर दिया गया | जबकि इसके विपरीत यदि खाद्य तेल अवधि पार हो जाता है तो उसके केवल गुणवत्ता में फर्क आ जाता है ना कि खाद्य तेल अखाद्य बन जाता है जिसको उद्यमी अन्य ऐसी जगहों जहां इस तेल का विभिन्न अन्य उत्पादों में प्रयोग हो इसको बिक्री कर सकता है | फिर भी यदि किसी भी तरह का अंदेशा हो तो माल को सीज कर माल की सेम्पल जांच करवाया भी जा सकता है और उपभोक्ताओं के हित में अवधि पार हुए तेल को खाद्य तेल के रूप में बेचने हेतु पाबंद भी किया जा सकता है | माल को इस तरह नाले में बहा देने से उद्यमी को आर्थिक नुकसान पहुंचाना न्यायोचित नहीं है |