बीकानेर , 17 जनवरी। कपिल मुनी की तपस्यास्थली श्री कोलायत जी मे भागवत प्रवक्ता जय किशन जी महाराज ने पूर्णिमा के अवसर पर साधु सन्तों को व कपिल मुनि के घाट पर जरुरंतमंदो को कंबल वितरण किया गया। साथ मे सर्व समाज के शिषपाल बेनिवाल , हरिराम बेनिवाल , भवानी बेनिवाल ,जेठमल पंचारिया, श्रवण जोशी, जय प्रकाश तिवाड़ी, रामा किशन सारस्वत सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। महाराज जी द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यकर्म होते है। जो की आम समाज के लोगों को भी संतो के किये गए कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए, समाज कल्याण के लिए गो सेवा, शिक्षा, चिकित्सा सेवा, समाज मे संतो के आशीर्वाद से मार्ग दर्शन लेकर सेवा कार्य करते रहना चाहिए।