बीकानेर 31 जनवरी । राजस्थान सहायक संघ के संभाग मंत्री श्री देवराज जोशी व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन श्री मान बलदेव राम धोजक के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रमुख शासन सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा गया जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने ज्ञापन के बारे में बताया की 1990 से सहायक कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटा कर शिक्षा विभाग में रिक्त 18000 पदों के अलावा पूरे राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 35000 सहायक कर्मचारियों के पद रिक्त है जिससे सरकारी काम तो बाधित होता ही है साथ ही कार्यरत मौजूदा सहायक कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ बढ़ रहा है अतः तत्काल रिक्त पदों पर भर्ती अभियान चलाया जावे ।
जोधपुर नगर निगम द्वारा 2018 मैं सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में की गई अनियमितताओं के खिलाफ जोधपुर हाई कोर्ट डबल बेंच के फैसले अनुसार पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की गई है ।
प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय डूंगरगढ़ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को 1 साल बीतने के बाद भी बकाया T. A. बिलो का भुगतान नहीं करने की जांच करवाने की मांग की गई है नगर निगम उप शाखा के अध्यक्ष राकेश बोहरा ने बताया कि सरकार ने उक्त ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की तो बीकानेर आने वाले जनप्रतिनिधियों के आगे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे । ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में किशन लाल वाल्मीकि, ओम प्रकाश सेन, देवराज जोशी, लक्ष्मण पुरोहित, राकेश बोहरा, मूलचंद आचार्य ,केसु राम मारू, जुगनू नारायण रंगा, गजानंद मेहरा,रामचंद्र पुरोहित सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।