बीकानेर, 04 जनवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट बीकानेर में आज एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमान कन्हैया लाल कल्ला और विशिष्ट अतिथि श्रीमान सुनील कुमार बोडा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर ने कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया। प्रधानाचार्य श्रीमती योगिता व्यास और व्याख्याता अनिल व्यास ने अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर और मोमेंटो देकर किया। शिविर के दौरान जो मुख्य कार्य किए गए उनके बारे में कार्यक्रम अधिकारी धनराज सोनी ने अतिथियों को अवगत करवाया कार्य कैंप के दौरान विद्यार्थियों द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में बिस्किट वितरण बजरंग धोरा धाम और आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों की साफ सफाई हुई विद्यालय की साफ-सफाई और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे स्लोगन, भाषण, लोकगीत ,रंगोली, निबंध ,मेहंदी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया स्लोगन प्रतियोगिताओं में शिव रतन सुथार भाषण प्रतियोगिता में हरिनारायण रेस प्रतियोगिता में सरोज लोकगीत में मदन मेघवाल रंगोली में सुनील कुमार निबंध में मनीषा सुथार मेहंदी प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी मनीषा सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन अनिल व्यास ने किया।