बीकानेर, 16 जनवरी। रविवार को साधु वासवानी सेंटर सिंधी धर्मशाला में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 के बचाव हेतु चल रहे अभियान की प्रथम वर्षगांठ टीकाकरण शिविर में मुख्य अतिथि डॉ बी एल मीणा व शिविर संयोजक विजय एलानी की उपस्थिति में केक काटकर मनाई गयी। डॉ मीणा ने सामाजिक सरोकार से जुड़ने के लिए साधु वासवानी सेंटर व कार्यकर्ताओं की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक के रूप में हीरालाल खतुरिया, मान सिंह मामनानी, किशोर मोतियानी , कमलेश सत्यानी,शयाम आहूजा, दिलीप मनसुखानी ने स्वास्थ व कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइन के विचार रखे। कार्यकम में सेवादारो के रूप में सतीश रिझवानी,महेश वासवानी, किशोर भारवानी हेमन्त मूलचंदानी, दौलत प्रेमजानि, दीपक आहूजा,वासी केसवानी, अनिक डेम्बला,सतीश केसवानी, टीकम पारवानी, मोहनलाल, मनीष केसवानी, सुरेश केसवानी, आदि भागीदार रहे। विजय एलानी जी ने CHMO डॉ मीणा को क्षेत्र के सभी वंचितो को टीकाकरण की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यकम के अंत मे विजय एलानी अशोक आसवानी ने सभी मेडिकल स्टाफ व सेवादारो का आभार व्यक्त किया । शिविर में 211 जनो का टीकाकरण किया गया।