बीकानेर 27 जनवरी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट -गाइड स्थानीय संघ बीकानेर द्वारा बिस्कुट वाली गली स्थित “स्थानीय संघ भवन” में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल चीफ कमिश्नर डॉ विजय शंकर आचार्य , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी थे । समारोह की अध्यक्षता उपप्रधान केसरी चन्द सुथार ने की ।
समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर, सलामी, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ स्काउटर भंवर लाल प्रजापत एवं ठाकुरदास स्वामी द्वारा देशभक्ति कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किए गए। समारोह में राज्य स्तरीय रोवर रेंजर मूट मीट प्रतियोगिता, झुंझुनू में प्रथम रहे बीकानेर के शिक्षा निदेशालय रोवर क्रू तथा राज्य स्तर पर द्वितीय विजेता रही एम. एस. कॉलेज की रेंजर को सम्मानित किया गया ।
गणतंत्र दिवस समारोह में मंडल सचिव देव आनंद पुरोहित, पूर्व मंडल सचिव अशोक खन्ना, स्थानीय संघ चेयरमैन पी के मित्तल, लीडर ट्रेनर धनवंती बिश्नोई, रमेश मोदी, संतोष रंगा विद्या पारीक,गोपाल पारीक, भवानी शंकर, विजय सिंह, विमल स्वामी, भुनेश्वर स्वामी, विश्वकांत, मांगीलाल सुथार, विशाल चौहान, आशीष स्वामी,यशवर्धन पुरोहित, श्यामलाल, भालाराम सहित सर्विस रोवर रेंजर ने सक्रिय सहभागिता की ।
विभिन्न कार्यक्रमों में रोवर रेंजर में शिरकत ।
स्थानीय संघ बीकानेर के रोवर रेंजर ने जसवंत सिंह राजपुरोहित सीओ स्काउट के नेतृत्व निर्देशन में डॉ0 करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह कार्यक्रम, जिला कलेक्टर कार्यालय , संभागीय आयुक्त कार्यालय , नगर विकास न्यास कार्यालय में राष्ट्रीय गान सलामी सहित कार्यक्रम में भाग लिया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन घनश्याम स्वामी स्थानीय संघ सचिव द्वारा किया गया।