बीकानेर, 07 जनवरी। स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवन लाल जी डागा की आठवीं पुण्यतिथि पर डागा चौक में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डागा के दत्तक पुत्र श्यामसुन्दर ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पौत्री राधिका, गिरधर तंवर, श्यामसुन्दर रंगा, सुन्दरलाल करनाणी, मुकनाराम चौधरी, मनमोहन पुरोहित, आनन्द सारस्वत, उमेश बिस्सा, मदन सेवग, गोपाल चाण्डक, मुकेश चौधरी , सूर्यप्रकाश राव, रघुवीर पारीक, आजाद व्यास, अशोक बिस्सा, बाबूलाल झाझड़ा सहित अनेक गणमान्य जनों ने पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजली दी।