34 दिन काल कोठरी में भूखे रह झुकाया सरकार को
बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी श्री किशनगोपाल सेवग ‘गुटड़ महाराज’ की शनिवार 22 जनवरी को पुण्यतिथि मनाई गई। पड़पौत्र जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि भुजिया बाजार स्थित श्रीकिशन गोपाल सेवग गुटड़ महाराज मार्ग पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर स्वतंत्रता हेतु दिए गए बलिदान का स्मरण किया गया। शिक्षाविद् राजेश रंगा, कांग्रेस नेता राजेश भोजक व राजा शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि इतिहास में उल्लेखित व पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1942 के दिसम्बर माह में झंडा सत्याग्रह के दौरान गुटड़ महाराज को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें नौ माह की सजा दी गई। इस दौरान राजबंदियों के साथ अपमानजनक व्यवहार के चलते उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी। इस पर गुटड़ महाराज को काल कोठरी में बंद कर दिया गया जहां 34 दिन तक भूखे रहे और अंत में सरकार ने हार मानी तथा गुटड़ महाराज की सभी शर्तों को स्वीकारा।
श्रद्धांजलि सभा में युवा उद्यमी पवन अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, शकुन्तला देवी, सुमन देवी, कमल शर्मा, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, भवानी शर्मा, पवन कौशिक, मनमोहन शर्मा, मुकेश आचार्य, नवीन अग्रवाल, मनु सेवग, गोपाल सेवग, दीपक शर्मा, प्यारेलाल भोजक, नवीन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अशोक, भवानी तंवर, हरि अग्रवाल, पन्नालाल सेवग, ओम कूकणा, परमेश्वर राजपुरोहित, घनश्याम अग्रवाल, बुलाकीदास पुरोहित, विनोद तंवर, विजय भादाणी ने पुष्पांजलि अर्पित की।