बीकानेर, 28 जनवरी। हैल्पेज इंडिया की स्थानीय शाखा की ओर से चलाएं जा रहे करोना बचाव के अभियान के तहत बुधवार व गुरुवार को शांति निवास वृृद्ध आश्रम व आमजन को मास्क व सर्दी से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीणा को एक हजार मास्क प्रदान किए गए।
हैल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भरत राजपाल ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए पब्लिक पार्क, रेलवे स्टेशन, वृृद्ध आश्रम में घर परिवार से बेघर लाचार, बीमार तथा फुटपाथ, झुग्गी झोपड़ी में जिन्दगी बसर करने वालों को कम्बलों व मास्क का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मीणा को जीवन की सुरक्षा व करोना महामारी बचने के लिए मास्क लगाने के अभियान के तहत चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों व जरूरतमंदों के लिए एक हजार मास्क प्रदान किए गए।
राजपाल ने बताया कि करोना के प्रति जागरूकता अभियान के तहत हेल्पेज इंडिया की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह लगाएं जा रहे शिविरों में दवाइयों के साथ मास्क का वितरण किया जा रहा है। वहीं लोगों को करोना से बचाव के टीके लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।