बीकानेर 06 जनवरी । मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर एवं श्रीभागवत् बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गआश्रम खीचिंया गाँव एवं गोवर्धनलाल चम्पालाल किशोरीलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प,के संयुक्त तत्वावधान मे बीकानेर शहर के देवालयों, विवाह स्थलों घर घर व सरकारी कार्यालयों और स्कूलों कालेज में बालसंत का एक कदम पर्यावरण संरक्षण की और के तहत 5 हजार पौधवितरण किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा सदग्रहस्थ संत मनुजी महाराज की सन्निधि में” श्री बीकानेर महिला मन्डल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज विभिन्न फुलों के पौधों का वितरण बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा श्री बीकानेर महिला मन्डल उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाविद् शिक्षक विजयसिंह चौहान, आशा स्वामी,किरण मेडम,नानूकंवर कुनिका पारीक,नूरजंहा झुलन, ममता शर्मा,आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पोधों का वितरण बालिकाओं को किया गया।बालसंत का एक कदम प्रकृति पुष्टि व पर्यावरण संरक्षण संदेश यात्रा के द्वारा 5 हजार पौधवितरण” अभियान के तहत नित्य पोधों का वितरण नित्य सेवाभावीयों द्वारा हो रहा है।इसी क्रम में “आज युवा समाजसेवी यशपाल चौहान व श्रीमति चांदनी चौहान निकुंज व रुद्राक्ष चौहान परिवार 400 पौधों के सेवा सहयोगी यजमान बने।उपरोक्त प्रयावरण संरक्षण हितार्थ अनेकों समाजसेवी व परिवार पर्यावरण प्रेम रखने वाले जुड़े रहे हैं।संस्थान के मुलचंद जांगिड ने बताया,कि सेवाश्रम में नवरत्न रुपकिशोर शिवलाल कुलदीप धामू ,हरिकिशन नागल ओम कुलरिया,देवकिशन सुथार,ठेेकेदाप झंवरलाल चुयल,नितेशआसदेव,कुनाल पारीक,नंदनंदनी,सीमा पुरोहित का सेवाश्रम हेतु अतुलनीय योगदान है।