रम्मत कार्यशाला दो दिन स्थगित
भारत रत्न लता मंगेश्वर को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर, 6 फरवरी। स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेश्कर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक के कारण दो दिन रविवार व सोमवार को रम्मत कार्यश् स्थगित की गई । रविवार को रम्मत के उस्ताद किशन कुमार बिस्सा सुप्रसिद्ध लोकगायक सांवर लाल रंगा, प्रशिक्षक संतोष जोशी, रामकुमार बिस्सा, इन्द्र कुमार तथा प्रतिभागियों ने लताजी को श्रद्धांजलि, भावांजलि व स्वरांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मिक शांति की प्रार्थना की।
गौर तलब है कि रम्मत कार्यशाला जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के तत्वावधान में श्री आशापुरा नाटय एवं कला संस्थान की ओर से बिस्सों के चौक में उस्ताद स्वर्गीय रमणसा बिस्सा रम्मत साधना स्थल पर शनिवार को शुरू हुई। कार्यशाला में 20 बाल व किशोर वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़, श्रृृंगार रस व आदर्श मानवीय आचरण का संदेश देने वाली ’’भक्त पूर्णमल’’ और शहजादी नौटंकी ’’ की रम्मत का अभ्यास 22 फरवरी तक करेंगे।